अहोम साम्राज्य के सेनापति लाचित बारफुकन की 400वीं जयंती का 3 दिन का समारोह आज से नई दिल्ली में शुरू हुआ। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने इस अवसर पर विज्ञान भवन में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में अहोम साम्राज्य और लाचित बारफुकन तथा अन्य वीरों की जीवन उपलब्धियां दिखाई गई हैं। श्रीमती सीतारामन ने असम सरकार से देशभर में इस तरह की प्रदर्शनी आयोजित करने का आग्रह किया ताकि लोगों को अहोम साम्राज्य की उपलब्धि और लाचित बारफुकन के साहस के बारे में जानकारी मिले। उन्होंने संस्कृति मंत्रालय से इस पहल में असम सरकार के साथ सहयोग करने का आग्रह किया। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि लाचित बारफुकन के साहसिक कार्य से उन्हें प्रेरणा मिली है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि इतिहास में अहोम और ऐसे ही अन्य साम्राज्यों के वीरों की अनदेखी की गई। उन्होंने कहा कि इस पहल से लोगों को देश के असली नायकों के बारे में जानने में सहायता मिलेगी। श्री सरमा ने कहा कि राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य से लाचित बारफुकन के साहस की जानकारी उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह कल लाचित बारफुकन पर डॉक्युमेंट्री का शुभारंभ करेंगे जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को समापन समारोह में शामिल होगे। (Aabhar Air News)