भारत ने हिन्‍द प्रशान्‍त क्षेत्र में ऐसी स्‍वतंत्र, मुक्‍त और समावेशी व्‍यवस्‍था की आवश्‍यकता पर बल दिया है, जिसमें सभी देशों की सम्‍प्रभुता और प्रादेशिक अखण्‍डता का सम्‍मान हो। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कम्‍बोडिया के सिएन रीप में आसियान रक्षा मंत्रियों की नौंवीं बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत ऐसी जटिल कार्रवाइयों और घटनाओं के प्रति चिन्तित है, जिनसे क्षेत्र में शांति और स्थिरता पर असर पडता है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि श्री राजनाथ सिंह ने बताया कि भारत क्षेत्र में स्‍वतंत्र नौवहन और विमानों के आवागमन का पक्षधर है। उन्‍होंने कहा कि भारत समुद्री विवादों के शांतिपूर्ण समाधान और अंतर्राष्‍ट्रीय कानून के अनुपालन में विश्‍वास रखता है। (Aabhar Air News)