गुजरात में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर है। सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वे मोडासा, पालनपुर, दाहेगाम और बावला में चुनावी रैलियां करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अनेक केंद्रीय मंत्री और पार्टी पदाधिकारियों के भी विभिन्न स्थानों पर रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।


कॉंग्रेस के नेता मोहन प्रकाश कच्छ में और तारिक़ अनवर भुज में जनसभायें करेंगे। आम आदमी पार्टी के नेता भी विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार करेंगे।

हमारे संवाददाता ने बताया कि गुजरात के चुनावी इतिहास में पहली बार 139 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। (Aabhar Air News)