फीफा विश्व कप में कल रात दोहा में ग्रुप-एच के रोमांचक मुकाबले में पुर्तगाल ने घाना को 3-2 से पराजित किया। पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने टूर्नामेंट के पहले मैच में ही गोल कर विश्व रिकार्ड बनाया। वे पांच विश्व कप यानी 2006, 2010, 2014, 2018 और 2022 में गोल करने वाले विश्व के पहले फुटबाल खिलाडी बन गये हैं।
ग्रुप-जी के एक अन्य मैच में ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की, जबकि उरुग्वे और दक्षिण कोरिया का मुकाबला बिना किसी गोल के ड्रॉ रहा।
ग्रुप-जी के शुरुआती मुकाबले में कल स्विट्जरलैंड ने कैमरून को एक-शून्य से शिकस्त दी।
फुटबॉल विश्व कप में आज तीन मैच खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार दिन में साढ़े तीन बजे ग्रुप-बी में वेल्स और ईरान आमने-सामने होंगे।
ग्रुप-ए में शाम साढ़े छह बजे कतर का सामना सेनेगल से होगा और रात साढ़े नौ बजे नीदरलैंड्स का मुकाबला इक्वाडोर से होगा।