भारत ने लुप्‍त प्राय प्रजातियों के अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार संबंधी संधि के तहत लीथ सॉफ्ट शेल कछुए का सरंक्षण बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाया है। कछुए की इस प्रजाति को संधि के परिशिष्ट- दो से परिशिष्ट- एक में स्‍थानांतरित करने का भारत का प्रस्‍ताव पनामा में संधि में शामिल देशों के सम्‍मेलन में स्‍वीकार कर लिया गया। इससे व्यावसायिक उद्देश्‍यों के लिए इस प्रजाति के कानूनी अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार पर पाबंदी सुनिश्चित होगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित होगा कि नियंत्रित माहौल में उत्पन्न प्रजातियों का अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार केवल पंजीकृत केन्‍द्रों से हो और इनके गैर-कानूनी व्‍यापार पर भारी दंड लगाया जा सके।

पर्यावरण मंत्रालय में विशेष सचिव और वन महानिदेशक चन्‍द्र प्रकाश गोयल ने 23 नवम्‍बर को यह प्रस्‍ताव पेश किया था। (Aabhar Air News)