प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में अहोम साम्राज्य के वीर नायक जनरल लाचित बरफुकन की 400वीं जयंती समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे। कल लाचित दिवस पर राष्ट्र को बधाई देते हुए श्री मोदी ने कहा था कि उनका अदम्य साहस और शौर्य हमेशा अनुकरणीय रहेगा।
हमारे संवाददाता ने कहा कि देश के अज्ञात वीर नायकों को समुचित सम्मान देना प्रधानमंत्री का लगातार प्रयास रहा है। इसी प्रयास के तहत वर्ष 2022, लाचित बरफुकन की 400वीं जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस वर्ष फरवरी में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुवाहाटी में जयंती समारोह का शुभारंभ किया था।
असम के अहोम साम्राज्य की रॉयल आर्मी के जनरल लाचित बरफुकन ने मुगलों के साम्राज्य विस्तार को रोका और 1671 के सराय घाट युद्ध विजयी रहे। असम सरकार ने उनकी देशभक्ति और साहस-समर्पण से लोगों को अवगत कराने के लिए दिल्ली में तीन दिन का समारोह आयोजित किया है। इस अवसर पर प्रदर्शनी और संगोष्ठियों का भी आयोजन किया गया है। कल असम में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा की अपील पर लोगों ने दीप प्रज्वलित कर महान सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री की राजनीतिक सचिव और राज्यसभा सदस्य पबित्रा मार्गेरिटा ने आशा व्यक्त की कि असम सरकार की यह पहल महान नायक की वीरता और साहस से लोगों को परिचित कराने में सहायक होगी। (Aabhar Air News)