सातवां वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन आज नई दिल्ली में शुरू होगा। तीन दिन के इस सम्मेलन में प्रतिनिधि भौतिक और वर्चुअल दोनों तरीकों से भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय और कार्नेगी इंडिया की मेज़बानी में भू-प्रौद्योगिकी पर होने वाला यह भारत का वार्षिक प्रमुख सम्मेलन है। इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को विदेश मंत्री डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर भू-डिजिटल व्यवस्था और इसके प्रभावों के संबंध में संबोधित करेंगे।

     

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि तीन दिन के सम्मेलन में प्रौद्योगिकी, सरकार, सुरक्षा, अंतरिक्ष, स्टार्टअप, डाटा, कानून, लोक स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन, अकादमिक और आर्थिक मुद्दों पर विश्व के प्रमुख बुद्धिजीवी अपने विचार रखेंगे और प्रौद्योगिकी तथा इसके भविष्य से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों पर चर्चा करेंगे। (Aabhar Air News)