विश्व कप में कल अर्जेंटिना, पोलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अपने अंतिम ग्रुप मैच में अर्जेंटिना ने पोलैंड को 2-0 से और मैक्सिको ने सऊदी अरब को 2-1 से हराया। जीत के बावजूद मैक्सिको नॉक-आउट में नहीं पहुंच सका। ग्रुप-सी में अर्जेंटिना ने छह अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। पोलैंड और मैक्सिको के एक समान चार अंक रहे, लेकिन बेहतर गोल अंतर के आधार पर पोलैंड ने दूसरे स्थान पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाई। इससे पहले, ग्रुप-डी में ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को 1-0 से हराकर पहली बार नॉक आउट में प्रवेश किया। एक अन्य मैच में ट्यूनीशिया ने उलट-फेर में मौजूदा चैम्पियन फ्रांस को 1-0 से हरा दिया। ट्यूनीशिया को इस जीत का कोई फायदा नहीं मिला। वो अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा। फ्रांस की टीम पहले ही अंतिम 16 में जगह बना चुकी हैं।
विश्व कप में आज रात साढे आठ बजे ग्रुप-एफ में क्रोएशिया का मुकाबला बैल्जियम से और कनाड़ा का मोरोक्को से होगा। देर रात साढ़े बारह बजे ग्रुप-ई में जापान का मुकाबला स्पेन से और कोस्टा रिका का जर्मनी से होगा। (Aabhar Air News)