विश्व कप में आज ग्रुप-एफ में क्रोएशिया का मुकाबला बैल्जियम से और कनाड़ा का मोरोक्‍को से होगा। क्रोएशिया चार अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है। मोरक्‍को के भी चार अंक हैं और वो दूसरे स्‍थान पर है। बैल्जियम तीन अंकों के साथ तीसरें स्‍थान पर है और उसे अगले दौर में पहुंचने के लिए क्रोएशिया को हराना ही होगा। मोरक्‍को का प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचना तय है। देर रात ग्रुप-ई में जापान का मुकाबला स्‍पेन से और कोस्‍टा रिका का जर्मनी से होगा। जर्मनी ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। अंतिम 16 में पहुंचने के लिए उसे कोस्‍टा रिका को बड़े अंतर से हराना होगा। ऐसा न हुआ तो पिछली बार की तरह इस बार भी जर्मनी नॉक आउट में नहीं पहुंच सकेगा। जापान आज भी उलट-फेर न करे तो स्‍पेन का प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचना लगभग तय है। अब तक इंग्लैंड, अमरीका, नीदरलैंड्स, सेनेगल, फ्रांस, ब्राजील, पुर्तगाल, अर्जेंटीना, पोलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया अंतिम सोलह में स्थान बना चुके हैं।

प्रतियोगिता में कल अर्जेंटीना, मैक्सिको, ऑस्‍ट्रेलिया और ट्यूनीशिया ने अपने-अपने मैच जीते। (Aabhar Air News)