रिजर्व बैंक ने आज प्रायोगिक आधार पर डिजिटल रूपए की शुरूआत की। इसके लिए आठ बैंकों की पहचान की गई है। डिजिटल रूपया, डिजिटल टोकन के रूप में होगा और उसकी कानूनी वैधता होगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इसका मूल्‍य कागजी मुद्रा और सिक्‍कों के मूल्‍य वर्ग के समान होगा।  (Aabhar Air News)