राष्‍ट्र आज भारत रत्‍न डॉक्‍टर भीमराव आम्‍बेडकर को उनके 67वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दे रहा है। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज सुबह नई दिल्‍ली में संसद भवन परिसर में बाबा साहे‍ब आम्‍बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशाी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने भी संसद भवन में डॉक्‍टर आम्‍बेडकर का श्रद्धांजलि दी।

देशभर में डॉक्‍टर आम्‍बेडकर के लाखों अनुयायी उन्‍हें  श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई के दादर में चैत्‍य भूमि पर एकत्रित हुए। वैश्विक महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से लोग चैत्‍य भूमि और डॉक्‍टर आम्‍बेडकर से जुडे अन्‍य स्‍थानों पर नही जा सके थे, इसलिए इस वर्ष इन स्‍थानों पर बडी संख्‍या में लोगों के पहुंचने की उम्‍मीद है।

 (Aabhar Air News)