सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में केन्द्र, सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सुचारु चलाने के लिये सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की मांग करेगा। संसद का शीतकालीन सत्र कल से शुरु होगा और 29 दिसम्बर तक चलेगा। 23 दिनों के सत्र में 17 बैठकें होंगी। इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सत्र के दौरान विधायी कार्यों पर सकारात्मक वाद विवाद और चर्चा होने की उम्मीद व्यक्त की। (Aabhar Air News)