संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक हुई। संसद का सत्र कल से शुरू हो रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बैठक में उपस्थित रहे। कांग्रेस, डी एम के, टी एम सी और एन सी पी सहित कई विपक्षी दल बैठक में शामिल हुए। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति की अनुमति से सरकार सदन में किसी भी मुददे पर चर्चा के लिए तैयार है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से आग्रह किया कि शीतकालीन सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा कराई जाये। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, भारत-चीन सीमा की स्थिति और किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसे मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग की।
(Aabhar Air News)