गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती कल सुबह आठ बजे शुरू होगी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों में छह विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए भी वोटों की गिनती कल होगी। उत्तर प्रदेश में रामपुर और खतौली, राजस्थान में सरदार शहर, बिहार में कुढ़नी, ओडिशा में पद्मपुर और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुआ था।
निर्वाचन आयोग ने सुचारु और शांतिपूर्ण मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। अहमदाबाद जिले में सर्वाधिक तीन, जबकि सूरत और आणंद जिले में सबसे कम दो-दो मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं। आकाशवाणी से बातचीत में गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती ने कहा कि इस बार ईवीएम और डाक मतपत्रों की एक साथ गिनती की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश में 68 केन्द्रों पर वोटों की गिनती की जाएगी। इन केन्द्रों पर मोबाइल फोन, आइपैड, लैपटॉप और अन्य रिकॉर्डिंग उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
(Aabhar Air News)आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग कल मतगणना के दिन विशेष कार्यक्रम प्रसारित करेगा।