राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज मसूरी में लाल बहादुर शास्‍त्री राष्‍ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के 97वें फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को सम्‍बोधित करेंगी। दोपहर में वे देहरादून में दून विश्‍वविद्यालय के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी और उत्‍तराखण्‍ड की विशिष्‍ट उपलब्धि प्राप्‍त करने वाली महिलाओं, स्‍व-सहायता समूहो और छात्राओं से बातचीत करेंगी। श्रीमती मुर्मु आज सुबह उत्‍तराखण्‍ड की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्‍यास करेंगी।


श्रीमती द्रौपदी मुर्मु उत्‍तराखण्‍ड के दो दिन के दौरे पर कल शाम देहरादून पहुंची। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्य, ऊर्जा उत्‍पादन और आपूर्ति, तकनीकी शिक्षा और परिवहन से संबंधित विभिन्‍न परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन और शिलान्‍यास किया। आयोजन को सम्‍बोधित करते हुए राष्‍ट्रपति ने कहा कि देश के विकास में उत्‍तराखण्‍ड का योगदान महत्‍वपूर्ण है। यह स्‍थान आध्‍यात्मिक शांति और ऊर्जा का केन्‍द्र रहा है।(Aabhar Air News)