हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नव-निर्वाचित चालीस विधायकों ने एक प्रस्‍ताव पारित किया है और राज्‍य का अगला मुख्‍यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस हाई-कमान को अधिकृत किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राज्‍य प्रभारी राजीव शुक्‍ला ने कहा है कि विधायक दल की कल शिमला में बैठक हुई, जिसमें अगले मुख्‍यमंत्री की नियुक्ति पर विचार-विमर्श हुआ। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायकों ने सर्वसम्‍मति से प्रस्‍ताव पारित किया कि मुख्‍यमंत्री चुनने का फैसला हाई-कमान पर छोड़ दिया जाए। इस बारे में एक रिपोर्ट आज पार्टी हाई-कमान को सौंपी जाएगी। कांग्रेस के सभी विधायकों ने इस बैठक में हिस्‍सा लिया।
छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के राज्‍य चुनाव पर्यवेक्षक भूपेश बघेल, हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र सिंह हुड्डा, पार्टी की प्रदेश अध्‍यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह राज्‍य के कांग्रेस मुख्‍यालय राजीव भवन में हुई बैठक में शामिल हुए। (Aabhar Air News)