प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम को आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पुद्दुचेरी में कंबन कलाई संगम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान वे श्री अरबिंदो के सम्‍मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। इस अवसर पर वे सभा को भी संबोधित करेंगे।


श्री अरबिंदो का जन्‍म 15 अगस्त 1872 को हुआ था । वे एक दूरदर्शी व्‍यक्ति थे जिन्‍होंने भारत के स्‍वतंत्रता संग्राम में महत्‍वपूर्ण योगदान किया था। आजादी का अमृत महोत्सव देश की आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर भारतीय संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने का एक अभियान है। इसके अंतर्गत श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में एक वर्ष तक कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। (Aabhar Air News)