देश में अब तक सात सौ इक्यासी मरीज कोराना के नए वैरिएंट- ओमीक्रॉन से संक्रमित है। इनमें दिल्ली में दो सौ अड़तीस, महाराष्ट्र में एक सौ सड़सठ, गुजरात में तेहत्तर और केरल में पैंसठ मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ओमीक्रॉन संक्रमण से दो सौ इकतालीस मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
पिछले कुछ हफ्तों में कई राज्यों में ओमिक्रॉन के मामलों में वृद्धि हुई है। राज्य सरकारों ने संक्रमण के बढते मामलों को रोकने के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
कई राज्यों में पिछले कुछ सप्ताह से कोविड और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण बढ़ा है। राज्य सरकारों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई एहतियाती कदम उठाए हैं।
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पान्स एक्शन प्लान-ग्रैप के तहत येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया है।
उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तराखंड, केरल की सरकारों ने भी पूरे राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ कड़े कदम उठाने के निर्देश जारी किए हैं। राज्य में 25 दिसम्बर से रात ग्यारह बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू है।
असम में भी रात साढ़े ग्यारह बजे से सवेरे छह बजे तक लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। (Aabhar Air News)