भारत ने कल परमाणु सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-पांच का सफल रात्रि परीक्षण किया। यह मिसाइल पूरी सटीकता के साथ पांच हजार किलोमीटर तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। अग्नि मिसाइल श्रृंखला में यह नवीनतम रात्रि परीक्षण कल शाम लगभग साढ़े पांच बजे ओडिसा के समुद्र में ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया। रक्षा सूत्रों के बताया कि इस दौरान मिसाइल में प्रयुक्त नई प्रौद्योगिकी और उपकरणों की सक्षमता की पुष्टि की गयी।(Aabhar Air News)