गूगल के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कहा है कि भारत एक बड़ी निर्यात अर्थव्यवस्था बनेगा और देश को खुले और कनेक्टेड इंटरनेट सम्पर्क का लाभ मिलेगा। नई दिल्ली में भारत के लिए गूगल कार्यक्रम में श्री पिचाई ने कहा कि देश को नागरिकों के हितों की सुरक्षा और कम्पनियों को नवाचार की सुविधा देने के बीच संतुलन बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गूगल अब भारत में स्टार्टअप पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है और स्टार्टअप के लिए दिए जाने वाले तीस करोड़ अमरीकी डॉलर का एक चौथाई हिस्सा महिलाओं के नेतृत्व के संस्थानों में निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण विश्व में प्रौद्योगिकी बड़े पैमाने पर काम कर रही है और लोगों के जीवन से जुड़ी हुई है। सुंदर पिचाई ने इस बात का भी उल्लेख किया कि भारतीय स्टार्टअप की व्यवस्था में सुधार हो रहा है और विश्वभर में इसकी चर्चा हो रही है।
गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और कहा कि उनके नेतृत्व में तीव्र गति से प्रौद्योगिकी संबंधी परिवर्तन को देखना बेहद प्रेरणादायक है। उन्होंने सभी के लिए खुले इंटरनेट सम्पर्क के निर्माण को समर्थन देने का आश्वासन दिया। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि श्री पिचाई के साथ मुलाकात और नवाचार, प्रौद्योगिकी तथा अन्य मुद्दों पर बातचीत करके उन्हें प्रसन्नता हुई। श्री मोदी ने कहा कि यह आवश्यक है कि विश्व में मिलजुल कर कामकाज जारी रहे, ताकि प्रौद्योगिकी का लाभ मानवता की खुशहाली और सतत विकास के लिए मिल सके।
(Aabhar Air News)