केरल में कोविड-19 के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संकम्रण को देखते हुए आज से रात का कर्फ्यू लागू हो जाएगा। कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा और 2 जनवरी तक चलेगा। आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि इस अवधि के दौरान रात 10 बजे के बाद राज्य में गिरिजाघरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों सहित किसी भी धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या सामाजिक सभा की अनुमति नहीं दी जाएगी। रात 10 बजे के बाद नव वर्ष समारोहों की अनुमति नही होगी।
केरल में ओमिक्रॉन संक्रमण का जायजा लेने के लिये गये केंद्रीय दल ने कल पलक्कड़ जिले का दौरा किया।
इस बीच, केरल में कल 2,846 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। महामारी से 12 लोगों की जान गई। राज्य में कोविड मृत्यु की कुल संख्या 47,277 हो गई। कल 2,576 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इस समय राज्य में 20,456 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। (Aabhar Air News)