जी-20 वित्तीय ट्रैक के अंतर्गत संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य कार्य बल की पहली बैठक आज वर्चुअल माध्यम से होगी। पिछले हफ्ते बेंगलुरु में वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंकों के प्रतिनिधियों तथा रूपरेखा समूह की बैठक के बाद भारत की जी-20 की अध्यक्षता में वित्तीय ट्रैक की यह तीसरी बैठक होगी। संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य कार्य बल का गठन पिछले वर्ष रोम में जी-20 लीडर्स शिखर बैठक के दौरान किया गया था। कार्य बल का उद्देश्य महामारी की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया से संबंधित मुद्दों पर संवाद और वैश्विक सहयोग बढ़ाना है। इसके माध्‍यम से वित्त और स्वास्थ्य मंत्रालयों के बीच अनुभवों तथा श्रेष्ठ कार्यों और समन्वय के आदान-प्रदान को भी बढ़ावा दिया जाना है। इसका उद्देश्य सामूहिक कार्रवाई को बढ़ावा देना, सीमा पार प्रभाव की स्वास्थ्य चुनौतियों का आकलन और उन्हें दूर करना भी है। इस प्रक्रिया में वन-हेल्थ की भावना को ध्‍यान में रखते हुए महामारी की चुनौतियों से निपटने के लिए संसाधनों के प्रभावी उपयोग को भी बढ़ावा दिया जायेगा। (Aabhar Air News)