अफगानिस्तान में तालिबान प्रशासन ने विश्वविद्यालयों में लड़कियों के शिक्षा लेने पर राष्ट्र व्यापी प्रतिबंध लगा दिया है। पिछले वर्ष सत्ता पर काबिज होने के बाद कट्टरवादी इस्लामिक संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान में उदारवादी शासन देने के वायदे के बावजूद महिलाओं के शिक्षा और स्वतंत्रता के अधिकार को कुचलना जारी रखा है। अफगानिस्तान के शिक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में विश्वविद्यालय में महिलाओं की शिक्षा पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है और यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगा। यह तालिबानी आदेश ऐसे समय में आया है जब अगले तीन महीने से कम समय में हजारों महिलाओं और लड़कियों को विश्वविद्यालय की परीक्षाएं देनी हैं और कई छात्राएं शिक्षक और डॉक्टर बनने के सपने देख रही हैं। न्यूयॉर्क में अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अमरीका और ब्रिटेन ने तालिबान के इस निर्णय की निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफान दुजारिक ने बताया कि यह आदेश साफ बताता है कि तालिबान ने अपना एक और वायदा तोड़ा है। (Aabhar Air News)