स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि देश कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। कोविड स्थिति की समीक्षा के लिए कल नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद उन्होंने यह बात कही। चीन, जापान, अमरीका, कोरिया और ब्राजील में कोविड संक्रमण में तेजी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग तेज करने को कहा है। बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी के पॉल ने लोगों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और उचित दूरी बनाये रखने की सलाह दी है।
(Aabhar Air News)