अमरीका के राष्‍ट्रपति जो. बाइडन ने भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक रिचर्ड आर. वर्मा को अमरीकी सीने‍ट विभाग में प्रबंधन और संसाधन मामलों का विदेश उप-मंत्री नियुक्‍त किया है। श्री वर्मा फिलहाल मुख्‍य विधिक अधिकारी और मास्‍टर कार्ड में वैश्विक लोक नीति के प्रमुख हैं। वे ओबामा के कार्यकाल में भारत में अमरीका के राजदूत और विधायी मामलों के सहायक मंत्री के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

इससे पूर्व, श्री वर्मा अमरीकी सीनेट हैरी रीड के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, डेमोक्रेटिक सचेतक, अल्‍पसंख्‍यक नेता और अमरीकी सीनेट में मेजोरिटी नेता भी रहे हैं।

श्री रि‍चर्ड वर्मा अमरीकी वायु सेना में कार्यरत रहे हैं और उन्‍हें प्रतिष्‍ठ‍ित सेवा पदक सहित कई पदकों से सम्‍मानित किया जा चुका है। उन्‍होंने राष्‍ट्रपति के सतकर्ता सलाहकार बोर्ड में भी अपनी सेवाएं दी हैं और वे सामूहिक विनाश तथा आतंकवाद निवारण आयोग के सदस्‍य भी रहे हैं।

श्री वर्मा 
फोर्ड फाउंडेशन सहित कई अन्‍य बोर्ड के ट्रस्‍टी हैं। इनमें नेशनल एंडोमेंट फॉर डेमोक्रेसी एण्‍ड लेहिग यूनिवर्सिटी भी शामिल है। (Abhar Air News)