चीन ने कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच दैनिक आधार पर कोविड के मामले प्रकाशित करने पर रोक लगा दी है। एक लीक हुए दस्तावेज के अनुसार, इस महीने के पहले सप्ताह में जीरो कोविड नीति में ढील दिए जाने के बाद केवल 20 दिनों में लगभग 25 करोड़ लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है। दस्तावेज के अनुसार, पहली से 20 दिसंबर तक 24 करोड़ 80 लाख लोग संक्रमित हुए। यह चीन की कुल आबादी का 17 दशमलव छह पांच प्रतिशत है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अब फैसला किया है कि कोविड संबंधी दैनिक आंकड़े प्रकाशित नहीं किए जाएंगे। चीन में अस्पताल और शव गृह खचाखच भरे हैं। इस बीच विशेषज्ञों ने आशंका व्यक्त की है कि अगले वर्ष चीन में कोविड से 20 लाख से अधिक लोगों की मौत हो सकती है। चीन में कोविड का नया रूप बीएफ 7 तेजी से फैल रहा है। (Aabhar Air News)