प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्‍ली के मेजर ध्‍यानचंद स्‍टेडियम में वीर बाल दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस वर्ष नौ जनवरी को श्री गुरू गोबिन्‍द सिंह के प्रकाश परब पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 26 दिसम्‍बर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी। आज ही के दिन श्री गुरू गोबिन्‍द सिंह के पुत्र साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और साहिबजादा बाबा फतेह सिंह ने बलिदान दिया था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री लगभग तीन सौ बच्‍चों द्वारा प्रस्‍तुत किये जाने वाले शबद-कीर्तन में भी शामिल होंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री मोदी लगभग तीन हजार बच्‍चों के मार्च पास्‍ट को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस पर आज गुरू गोबिंद सिंह के साहिबजादों और माता गुजरी जी का स्‍मरण किया है। अपने ट्वीट में उन्‍होंने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहस को भी नमन किया। 

(Aabhar Air News)