केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सी.बी.एस.ई. ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं की घोषणा कर दी है। इस बारे में सी.बी.एस.ई. ने विस्तृत विवरण कल अपनी वेबसाइट पर जारी किया। कार्यक्रम के अनुसार, दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं अगले साल दो जनवरी से 14 फरवरी के बीच होंगी। प्रायोगिक परीक्षा, प्रोजेक्ट और आंतरिक मूल्यांकन दो जनवरी को आरम्भ होगा और फरवरी 14 परीक्षा सम्पन्न होने की अंतिम तारीख है। सी.बी.एस.ई. ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक और आंतरिक श्रेणियां को दो फरवरी से वेबसाइट पर अपलोड करना आरम्भ हो जाएगा और यह कार्य 14 फरवरी को सम्पन्न होगा। सी.बी.एस.ई. के अनुसार, दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं सम्पन्न कराने के लिए स्कूलों को अगले साल 14 फरवरी, 2023 तक का समय दिया गया है। बोर्ड ने बताया कि निर्धारित समय सीमा के बाद समय मांगने के किसी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। (Aabhar Air News)