भारत बॉयोटेक की नाक से दी जाने वाली कोविडरोधी  वैक्‍सीन इन्‍कोवैक जनवरी 2023 के चौथे सप्‍ताह से बाजार में आ जाएगी। भारत बॉयोटेक  ने बताया कि यह वैक्‍सीन  निजी बाजार में आठ सौ रुपये प्रति डोज और केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों को 325 रुपये प्रति डोज के मूल्‍य से मिलेगी।  यह नजल वैक्‍सीन 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को बुस्‍टर डोज के रूप में दी जा सकेगी । इन्‍कोवैट नाक से दी जाने वाली पहली सुई रहित कोविड रोधी वैक्‍सीन है, जिसे भारत बॉयोटेक ने अमरीका के वाशिंगटन विश्‍वविद्यालय के साथ साझेदारी में तैयार किया है।

 (Aabhar Air News)