सरकार ने फिर कहा है कि भारतीय रेलवे के निजीकरण की कोई योजना नहीं है। आकाशवाणी के साथ विशेष साक्षात्‍कार में रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा क‍ि रेलों के परिचालन का प्रबंधन निजी हाथों में नहीं दिया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि ऐसा किया जाना संभव नहीं है क्‍योंकि सरकार यात्रियों को लगभग 55 प्रतिशत की रियायत देती है जो निजी कंपनियों के लिए संभव नहीं होगा।

रेल मंत्री ने कहा कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन से सम्‍बन्धित परियोजनाएं प्रगति पर हैं। खम्‍बों, डिपो, स्‍टेशनों और पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्‍होंने कहा कि सरकार भारतीय रेलवे के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, स्‍वदेशी प्रौद्योगिकी के विकास और आधुनिकीकरण पर अधिक ध्‍यान दे रही है। रेलवे स्‍टेशनों को और बेहतर बनाने की योजना के बारे में श्री वैष्‍णव ने कहा कि प्रधानमंत्री स्‍टेशनों को सिटी सेंटर के तौर पर देखने के इच्‍छुक हैं जहां स्‍थानीय उत्‍पाद उपलब्‍ध हो सकें। (Aabhar Air News)