जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में आज चार आतंकवादी मारे गए। जम्मू के अपर पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के त्वरित कार्यबल ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक संदिग्ध ट्रक को सिधरा पुल के नाके पर रोका। चालक घने कोहरे का फायदा उठाकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। तलाशी के दौरान ट्रक में छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, पुलिस और सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मारे गए और वाहन में आग लग गई। श्री सिंह ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से बडी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें सात एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल और अन्य विस्फोटक सामग्री शामिल है। आतंकवादियों की पहचान की जा रही है। ट्रक चालक की तलाश के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।
गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए आज एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। नई दिल्ली में आयोजित बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। श्री शाह केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। (Aabhar Air News)