भारतीय मौसम विभाग ने दिल्‍ली, हरियाणा और पंजाब समेत देश के उत्‍तरी भागों में अगले कुछ दिनों में शीतलहर की स्थिति में सुधार का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। आकाशवाणी से बातचीत में मौसम विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में शीतलहर फिर से आने की संभावना है।


दिल्ली का तो तापमान ऑलरेडी आठ, नौ डिग्री हो गया मिनिमम टेम्प्रेचर, तो कोल्डवेव कोल्ड-डे कंडीशन नहीं है एन.सी.आर. दिल्ली और उत्तर प्रदेश और पंजाब, हरियाणा, बहुत कम जगह में, एक या दो जगहों में होगा। अभी जो प्रेडिक्शन आ रहा है, जो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जम्मू-कश्मीर को एफेक्ट करेगा उसकी वजह से तापमान और बढ़ेगा। और जो फ्रेश पहला कोल्डवेव हम लोग प्रेडिक्ट कर रहे हैं वो थर्टी-फर्स्ट या फर्स्ट से शुरू हो सकता है और डेन्स फॉग का भी फ्री स्पेल हो सकता है।(Aabhar Air News)