फुटबाल विश्वकप तीन बार जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।  उनके एजेंट जो फ्रैगा ने उनकी मौत की पुष्टि की है।

फ़ुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल पेले ने 21 साल के करियर में 1,363 मैचों में 1,281 गोल करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें ब्राजील के लिए 92 मैचों में किए 77 गोल शामिल हैं। 1958, 1962 और 1970 में तीन बार विश्व कप जीतने वाले, पेले को वर्ष 2000 में फीफा के प्लेयर ऑफ द सेंचुरी खिताब से नवाजा गया।

पेले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे और हाल ही में, अस्पताल में भर्ती हुए थे जहां उनकी स्थिति बिगड़ गई थी। पेले की बेटी केली नेसिमेंटो ने अस्पताल में परिवार के साथ पेले की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि आज हम जो कुछ भी हैं, वह आपकी बदौलत हैं, हम आपको बहुत प्यार करते हैं।(Aabhar Air News)