प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तराखंड के हल्दवानी में 17 हजार पांच सौ करोड रुपये लागत की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी। यह परियोजना 1976 में शुरू की गई थी, लेकिन पिछले कई वर्षों से लंबित पड़ी थी। लंबित परियोजनाओं को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की योजना के तहत इसे पूरा किया गया। राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना से लगभग 34 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि की सिंचाई होगी, तीन सौ मेगावाट पनबिजली का उत्पादन होगा और छह राज्यों में पीने के पानी की आपूर्ति हो सकेगी। ये राज्य हैं- उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान। देश के दूर-दराज के क्षेत्रों तक संपर्क बढ़ाने की प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि के अनुरूप लगभग आठ हजार 700 करोड़ रुपए की लागत से सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया। इनमें चार हजार करोड रुपये से अधिक की लागत से 85 किलोमीटर मुरादाबाद- काशीपुर मार्ग को चार लेन का बनाना, गदरपुर- दिनेशपुर- मडकोटा- हल्‍द्वानी मार्ग के 22 किलोमीटर खण्‍ड को दो लेन का बनाना और किकचा से पंतनगर तक 18 किलोमीटर खण्‍ड को दो लेन का बनाना शामिल है। इन सड़क परियोजनाओं से गढ़वाल, कुमाऊं और तराई क्षेत्र के अलावा उत्तराखंड और नेपाल के बीच भी संपर्क बढ़ेगा। इनसे जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क तक पहुंच सुगम होगी तथा रुद्रपुर और लालकुआं के औद्योगिक क्षेत्रों को भी लाभ होगा।                    (Aabhar Air News)