प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से पश्चिम बंगाल के कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा लिया। उन्‍होंने प्रमुख परियोजनाओं की शुरुआत की और राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में भाग लिया। श्री मोदी ने हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हावड़ा रेलवे स्टेशन से डिजिटल रूप से हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार भारतीय रेल के आधुनिकीकरण के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है। उन्‍होंने कहा कि वंदे भारत, तेजस और हमसफर एक्सप्रेस जैसी आधुनिक रेलगाडि़यां देश में ही बनाई जा रही हैं। श्री मोदी ने कहा कि अगले आठ वर्षों में भारतीय रेलवे को आधुनिकीकरण की एक नई यात्रा पर पहुंचाया जायेगा।


प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल वह पवित्र भूमि है, जहां से देश का स्वतंत्रता संग्राम शुरू हुआ था। उन्‍होंने कहा कि जिस धरती पर वंदे मातरम् शब्द का जन्म आज हुआ था, उसे वंदे भारत रेलगाड़ी की सौगात मिल रही है। श्री मोदी ने कहा कि वंदे भारत को हरी झंडी दिखाना पूरे देश में 475 ऐसी ही ट्रेनों को चलाने और नये भारत के लक्ष्य की तरफ बढने का एक कदम है।

प्रधानमंत्री ने कोलकाता मेट्रो की जोका-एस्पलेनैड मेट्रो परियोजना (पर्पल लाइन) के जोका-तारातला खंड का भी शुभारम्‍भ किया।

एक अन्य कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोलकाता में राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में भाग लिया। (Aabhar Air News)