भारत में विनिर्माण उत्पादन दिसम्बर में 13 महीने के सर्वाधिक स्तर पर रहा। देश के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियां वर्ष 2022 में अच्छी रही और नवम्बर 2021 के बाद इस वर्ष दिसम्बर में विनिर्माण उत्पादन सबसे ऊंचे स्तर पर रहा। नवम्बर में एस एण्ड पी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण सूचकांक में संकेत दिए गए थे कि अक्तूबर 2020 के बाद विनिर्माण की परिस्थतियों में उल्लेखनीय सुधार होगा। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में विनिर्माण संबंधी सूचकांक में सर्वाधिक औसत रिकॉर्ड किया गया। सूचकांक के मौजूदा आंकड़ो में आर्थिक गतिविधियों के मजबूत होने के संकेतों के साथ-साथ जीएसटी संग्रह में भी बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है। दिसम्बर में जीएसटी संग्रह 15 ख़रब रुपये रहा। आठ प्रमुख क्षेत्रों के उद्योगों में नवम्बर में पांच दशमलव चार प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
भारत में विनिर्माण उत्पादन दिसम्बर में 13 महीने के सर्वाधिक स्तर पर रहा
(Aabhar Air News)