जीएसटी परिषद की आज बैठक होगी जिसमें अन्‍य बातों के अलावा दरों को युक्ति‍संगत बनाने पर राज्‍यों के मंत्रियों की समिति की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी। समिति ने विपरीत शुल्‍क संरचना के अंतर्गत विभिन्‍न वस्‍तुओं की समीक्षा भी की है। इसके अलावा, राज्‍यों और केन्‍द्र के कर अधिकारियों से बनी फिटमेंट समिति ने मंत्रियों के समूह को कई महत्‍वपूर्ण सिफारिशें की हैं, जो स्‍लैब और दरों में परिवर्तन तथा मुक्‍त सूची से कुछ वस्‍तुओं को बाहर करने से संबंधित हैं।

इससे पहले वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कल नई दिल्‍ली में 2022-23 के बजट से पहले राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के वित्‍त मंत्रियों के साथ परामर्श बैठक की अध्‍यक्षता की। बैठक में अधिकतर प्रतिभागियों ने केन्‍द्रीय वित्‍तमंत्री का राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को महामारी के दौरान मदद, ऋण सीमा में वृद्धि और लगातार ऋण प्रदान करने के लिए आभार व्‍य‍क्‍त किया। प्रतिभागियों ने बजट भाषण में शामिल करने के‍ लिए वित्‍तमंत्री को कई सुझाव भी दिये। श्रीमती सीतारामन ने सुझाव और विचार व्‍यक्‍त करने के लिए सभी प्रतिभागियों का आभार व्‍यक्‍त किया और उनके सभी प्रस्‍तावों पर विचार करने का भरोसा दिलाया। (Aabhar Air News)