सरकार ने लोक प्रसारक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आज ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एण्‍ड नेटवर्क डेवलपमेंट स्‍कीम-बी आई एन डी को मंजूरी दे दी। इस पर वर्ष 2025-26 तक दो हजार 539 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।


सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नई दिल्‍ली में पत्रकारों को बताया कि इस योजना के जरिए प्रसार भारती को प्रसारण सेवाओं के बुनियादी ढांचे और समाचारों की विषयवस्‍तु को बेतहर बनाने के लिए वित्‍तीय मदद दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि इससे वामपंथी उग्रवाद वाले और रणनीतिक रूप से महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों में समाचारों की प्रभावी पहुंच संभव हो सकेगी।

केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि इस योजना से लोगों को गुणवत्‍तायुक्‍त सूचना और समाचार मिल सकेंगे। उन्‍होंने कहा कि सरकार आकाशवाणी और दूरदर्शन को आधुनिक, विकसित और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि आकाशवाणी की एफ एम सेवाओं का विस्‍तार किया जाएगा और देश की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी तक इसकी पहुंच बनायी जाएगी।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि लोक सेवा प्रसारक के रूप मे प्रसार भारती देश में और विशेष रूप से दूरस्‍थ क्षेत्रों में सूचनाएं, शिक्षा और मनोरंजन प्रदान करने का सशक्‍त माध्‍यम है।  (Aabhar Air News)