मंत्रिमंडल ने 19 हजार 744 करोड़ रूपए की शुरूआती लागत से राष्‍ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दे दी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि इस मिशन के तहत प्रतिवर्ष पचास लाख टन हरित हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाएगा। इससे हर साल जीवाश्म ईंधन के आयात पर एक लाख करोड़ रूपए बचाए जा सकेंगे। उन्‍होंने कहा कि मिशन का उद्देश्‍य देश को हरित हाइड्रोजन के उत्‍पादन, उपयोग और निर्यात का बडा केन्‍द्र बनाना है।


मंत्रिमण्‍डल ने लोक प्रसारक सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ब्रॉडकास्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एण्‍ड नेटवर्क डेवलपमेंट स्‍कीम को मंजूरी दे दी है। श्री ठाकुर ने बताया कि इस योजना पर वर्ष 2025-26 तक दो हजार 539 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।

 (Aabhar Air News)