प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उत्‍तराखंड में डबल इंजन की सरकार राज्य के विकास पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर रही है। हल्द्वानी में साढे 17 हजार करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए सरकार पर्यटन की सुविधाओं के समग्र विकास पर ध्यान केन्‍द्रि‍त कर रही है।


अब हल्द्वानी में पानी, सिवरेज, सड़क, पार्किंग, स्ट्रीटलाइट्स सभी जगह पर अभूतपूर्व सुधार होगा। इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए तेज़ गति से ऐसे ही विकास कार्यों पर अनेक काम करने की जरूरत पर हमने जोर दिया है और जब मैं कहता हूं कि उत्तराखंड का दशक है ऐसे ही नहीं कह रहा हूं यह जो मैं कह रहा हू इसकी बहुत सारी वजह हैं। उत्तराखंड के लोगों का सामर्थ इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगा यह मेरे पक्का विश्वास है।


प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकारें राज्य के विकास की आवश्यकताओं और जनता की अनदेखी किया करती थीं।


यहां के सैकड़ों गांवों की कितनी पीढ़ियां अच्छी सड़कों के अभाव में, अच्छी सुविधाओं के अभाव में यह हमारा प्यारा उत्तराखंड को छोड़कर कहीं और जाकर बस गए हैं। आज मुझे संतोष है कि उत्तराखंड के लोग उनका कच्चा चिट्ठा खोल चुके हैं और उनका सच जान चुके हैं। 


श्री मोदी ने कहा कि दिल्ली और देहरादून में सरकारें सेवाभाव से कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के लोग राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने बच्चों को समर्पित करने वाली कुमाऊं की बहादुर माताओं को भूल गए। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन और टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन जैसी परियोजनाएं भी शीघ्र बनाई जाएंगी।


हमने न केवल टनकपुर, पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड पर काम किया बल्कि लीपु लेक तक भी सड़क बनाई और इस पर आगे भी विस्तार कार्य चल रहा है। टकनपुर-बागेश्वर रेल लाइन को लेकर ये उत्तराखड़ विरोधी नए भ्रम फैला रहे हैं। टकनपुर-बागेश्वर रेल लाइन का फाइनल लोकेशन सर्वे इस प्रोजेक्ट का बहुत बढ़ा आधार है और इसलिए हो रहा है ताकि इस रेल लाइन पर जल्दी से जल्दी काम शुरू हो सके। आज ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल रूट बन रहा है। कल टकनपुर-बागेश्वर रूट भी ऐसे ही बनेगा। मेरे उत्तराखंड़ के भाइयों और बहनों यह शिलान्यास के ये पत्थर मात्र नहीं है ये वो संकल्प शिलाएं हैं जो डबल इंजन  की सरकार सिद्ध करके दिखाऐगी। 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकास परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को विश्व गुरू बनाने के लिए काम कर रहे हैं। (Aabhar Air News)