भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज झारखंड के चाईबासा में कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार के कार्यकाल में कई अच्छे कार्य हुए थे लेकिन हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार ने प्रदेश को तबाह कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोरेन सरकार विकास और आदिवासी हितों के विरुद्ध है। श्री शाह ने चाईबासा में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की।

श्री शाह आज छत्‍तीसगढ के कोरबा शहर में भी पार्टी कार्यकर्ताओं और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी की रैली में चार जिलों-- कोरबा, महेन्‍द्रगढ़, कोरिया और गौरेला-प्रेंड्रा-मारवाही के कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है।

भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष अरूण साव ने कहा कि श्री अमित शाह जैसे शीर्ष नेता की उपस्‍थ‍िति से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल काफी बढेगा। उन्‍होंने कहा कि इससे आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए भी कार्यकर्ताओं में उत्‍साह का संचार होगा।

श्री अमित शाह जनसभा के अतिरिक्‍त पार्टी के कोर ग्रुप के साथ भी कोरबा में बैठक करेंगे जिसमें 35 वरिष्‍ठ नेता शामिल होंगे। (Aabhar Air News)