प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी ने एक संदेश में कहा कि वे प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर इंदौर पहुंचने के लिए उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतवंशियों के साथ जुड़ने का यह एक बड़ा अवसर है। तीन दिन का प्रवासी सम्मेलन कल इंदौर में शुरू हुआ।
उद्घाटन समारोह में गुयाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि और सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशेष अतिथि होंगे।
सम्मेलन का विषय है- प्रवासी: अमृतकाल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार।
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन कल सम्पन्न होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी और प्रवासी भारतीय सम्मान प्रदान करेंगी।(Aabhar Air News)