भारत ने अमरीका से व्‍यापार वीजा जारी करने में तेजी लाने को कहा है। वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि इससे व्यापार और उद्योग के लिए लोगों को कम समय की यात्राओं में मदद मिलेगी। कल वाशिंगटन में 13वें भारत-अमरीका व्यापार नीति मंच की बैठक के बाद श्री गोयल ने भारत में इस तरह के वीजा जारी करने में लंबा समय लग रहा है, जिसमें तेजी लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पेशेवरों, छात्रों, हुनरमंद श्रमिकों, निवेशकों और व्यावसायिक यात्रियों की भारत और अमरीका के बीच यात्रायें बढ रहीं हैं। श्री गोयल भारत-अमरीका व्यापार नीति मंच में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क और वाशिंगटन की आधिकारिक यात्रा पर हैं।  (Aabhar Air News)