प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम लगभग चार बजे कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव का उदघाटन करेंगे। ये कार्यक्रम राष्‍ट्रीय युवा दिवस पर आयो‍जित किया जा रहा है जो स्‍वामी विवेकानंद की जंयती पर उनके विचारों, शिक्षा और योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। 

 

राष्‍ट्र के प्रतिभावान युवाओं को सशक्‍त और राष्‍ट्र निर्माण की ओर प्रेरित करना महोत्‍सव का प्रमुख उद्देश्‍य है। एक भारत-श्रेष्‍ठ भारत  की भावना के अनुरूप देश की विविधतापूर्ण संस्‍कृति को एक मंच पर लाया जाता है। इस वर्ष हुबली के धारवाड़ में आयोजित उत्‍सव का विषय है- विकसित युवा-विकसित भारत।

 

महोत्‍सव में युवा शिखर सम्‍मेलन के दौरान जी-20 और वाई-20 आयोजनों के पांच विषयों पर चर्चा की जाएगी। इनमें रोजगार की भावी संभावनाएं, उद्योग, नवाचार और 21वीं सदी का कौशल, जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी, शांति निर्माण और सुलह, साझा भविष्य-लोकतंत्र और शासन में युवा तथा स्वास्थ्य और कल्याण विषय शामिल हैं। सम्‍मेलन में 60 से अधिक प्रतिष्ठित विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस दौरान विभिन्‍न प्रतियोगिताओं सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। लोकगीत और लोकनृत्‍य के माध्‍यम से स्‍थानीय पारंपरिक संस्‍कृतियों को दर्शाया जाएगा। योगाथन में दस लाख से अधिक लोग योग करेंगे। आठ स्‍वदेशी खेल और मार्शल आर्ट्स का भी प्रदर्शन किया जाएगा। फूड फेस्टिवल, युवा कलाकार शिविर, रोमांचक खेल गतिविधियां अपनी ‘तीनों सेनाओं को जानो’ नाम से प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। (Aabhar Air News)