देश के पश्चिमोत्तर इलाकों में नए वर्ष की शुरूआत कड़ाके की ठंड से हो सकती है। मौसम विभाग ने 3 जनवरी तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों और राजस्थान में शीत लहर और कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है। मध्य प्रदेश में भी रविवार तक शीतलहर चलने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों में सुबह और रात में घना कोहरा छाया रह सकता है। देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्सों में भी घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा देश के मध्यवर्ती इलाकों में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री और पूर्वी हिस्सों में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है। (Aabhar Aabhar Air News)