वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक महंगाई को अपेक्षित सीमा में नियंत्रण में रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। जयपुर में बजट के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक देश की अर्थव्यवस्था पर नजर बनाए हुए है और आवश्यकता के अनुसार निर्णय ले रहा है। बैठक में वित्तमंत्री ने उद्योग जगत से जुडे संगठनों सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों से जुडे संगठनों, स्टार्टअप और बैंकों के प्रतिनिधियों सहित सभी हितधारकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार ने दालों और तिलहन की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए कई कदम उठाए हैं।वित्तमंत्री की ओर से आज की बजट पूर्व चर्चा उस विशेष आउटरीच कार्यक्रम का हिस्सा है जो मुंबई में चार फरवरी को शुरू हुआ था। उन्होंने हैदराबाद, भुबनेश्वर और अन्य शहरों में भी विभिन्न हितधारकों के साथ बजट के बाद संवाद किया। इसका उद्देश्य उद्योग जगत और अन्य संबंधित लोगों से बजट के प्रावधानों और उनको लागू करने के संबंध में प्रतिक्रिया लेना है। (Aabhar Air News)