रेलवे इस वर्ष पांच अप्रैल से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के साथ लखनऊ से गुरू कृपा यात्रा शुरू करेगा। ग्‍यारह दिनों की इस यात्रा के दौरान तीर्थयात्री पांच पवित्र तख्‍तों सहित सिख धर्म के प्रमुख धार्मिक स्‍थलों की यात्रा कर सकेंगे। इसमें आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरूद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरूद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरूद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्‍त साहिब और श्री हरमंदर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्‍त सचखंड श्री हज़ूर साहिब, बीदर में गुरूद्वारा श्री गुरूनानक झिरा साहिब और पटना में गुरूद्वारा श्री हरमंदरजी साहिब शामिल हैं।

 

रेल मंत्रालय ने बताया कि यह ट्रेन उत्‍तर प्रदेश में लखनऊ, सीतापुर, पीलीभीत और बरेली में रूकेगी। इस ट्रेन में नौ स्‍लीपर कोच तथा एसी-3 और एसी-2 के एक-एक कोच होंगे। 678 यात्रियों की क्षमता वाली इस ट्रेन में आईआरसीटीसी ने स्‍टैंडर्ड, सुपीरियर और कंफर्ट तीन श्रेणियों के पैकेज रखे हैं। स्‍लीपर का मूल्‍य 24 हजार, एसी-3 का 36 हजार और एसी-2 का मूल्‍य 48 हजार निर्धारित किया गया है। (Aabhar Air News)