जी20 की भारत की अध्यक्षता के अंतर्गत पहली जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नर्स (एफ.एम.सी.जी.बी.) की बैठक आज बेंगलुरु में शुरू होगी। जी-20 देशों के एफ.एम.सी.जी.बी. की बैठक से पहले वित्त और सेंट्रल बैंक के प्रतिनिधियों की बैठक होगी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर बैठक का उद्घाटन करेंगे।एफ. सी.बी.डी. बैठक की सह-अध्यक्षता रिजर्व बैंक के डिप्टी गर्वनर श्री अजय सेठ और डॉ. माइकल डी. पात्रा करेंगे। जी-20 एफ.एम.सी.जी.बी. की पहली बैठक 24 और 25 फरवरी को होगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में जी-20 देशों के वित्त मंत्री और सेंट्रल बैंक गवर्नर के अलावा विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख भाग लेंगे। बैठक में 21वीं सदी की साझा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करने, 'भविष्य के शहरों' के लिए लचीले, समावेशी और निरंतर वित्त पोषण, वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) का लाभ उठाने जैसे मुद्दों को शामिल किया जाएगा। बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य और अंतर्राष्ट्रीय कराधान से संबंधित मुद्दों पर भी सत्र होंगे। इस बैठक में चर्चा का उद्देश्य 2023 में जी20 वित्त ट्रैक के विभिन्न कार्यप्रवाहों के लिए एक स्पष्ट जनादेश प्रदान करना है। इन बैठकों के दौरान, आने वाले प्रतिनिधियों के लिए कई तरह के कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, जिसमें डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, क्रिप्टो संपत्तियों से जुड़ी नीतियां और सीमा पार भुगतान में राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली की भूमिका जैसे विषय शामिल होंगे। (Aabhar Air News)