प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरित विकास पर एक वेबिनार को संबोधित करेंगे। केंद्रीय बजट 2023-24 में रेखांकित 'सप्तिर्षिप्राथमिकताओं पर 11 मार्च तक ऐसे 12 वेबिनार आयोजित किए जाएंगे।। इस श्रृखंला में आज पहला वेबिनार आयोजित किया जा रहा है। इनमें तिमाही लक्ष्‍यों के साथ कार्ययोजनाओं को तैयार करने के लिए विभिन्‍न मंत्रालयों और विभागों तथा सभी संबंधित पक्षों के सम्मिलित प्रयासों पर ध्‍यान केंद्रित किया जाएगा। इन वेबिनार का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक सहभागिता हो सके। इनमें संबंधित केंद्रिय मंत्री, सरकारी विभागों, नियामकों, शिक्षा क्षेत्र, व्‍यापार और उद्योग संघों के प्रमुख हितधारक शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्‍व में सरकार ने पिछले कुछ वर्ष में कई बजटीय सुधार किए हैं। बजट के बाद वेबिनार के आयोजन की परिकल्‍पना प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों, शैक्षणिक समुदाय, उद्योग क्षेत्र के विशेषज्ञों को साथ में लाने के लिए की है।  (Aabhar Air News)