(Aabhar Air News) भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य प्रणाली- डब्ल्यूएमसीसी की 26वीं बैठक कल पेइचीन में संपन्न हुई। जुलाई 2019 के बाद यह डब्ल्यूएमसीसी की पहली प्रत्यक्ष बैठक है। बैठक में दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्र के पश्चिमी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा- एलएसी पर हालात की समीक्षा की। उन्होंने बचे हुए क्षेत्रों से सैनिकों की वापसी के प्रस्तावों पर खुली और सकारात्मक चर्चा की। दोनों देशों ने उम्मीद जताई कि इससे एलएसी पर शांति बहाल होने और द्विपक्षीय रिश्तों में सामान्य स्थिति बहाल करने में मदद मिलेगी। भारत और चीन ने वरिष्ठ कमांडरों की 18वें दौर की बैठक जल्द ही करने पर सहमति जताई। दोनों पक्ष सैन्य और राजनयिक माध्यमों से बातचीत जारी रखने के लिए भी तैयार हुए।